नौगछिया बाजार आने – जाने के लिए NH31 मकन्दपुर चौक से बाजार जाने वाली टेम्पू का पड़ाव ” टमटम पड़ाव”  बन गया है तो वहीं टेम्पू पड़ाव गौशाला के समीप  में आवारा पशु घूम रहे है जो बिलकुल ही विरान पड़ा है । देखा जाए तो अधिकत्तर टेम्पू नौगछिया पोस्ट ऑफिस के सामने से ही आती-जाती है । बाँकी बची टेम्पू बाल भारती इंग्लिश मिडियम के पास से  खुलती है जहाँ टमटम पड़ाव का बोर्ड लगा हुआ है । एक तो समीप मगर दूसरा बिलकुल  मुख्य सड़क पर ही है । दोनों जगहों में कहीं भी बड़ी पार्किंग जगह नहीं है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जहाँ   पार्किंग स्टैंड नगर पंचायत के आदेशानुसार बना है और बोर्ड में भी नगर पंचायत का नाम अंकित है । मगर यह एक बड़ी समस्या बन कर उभर रही है ।

जाम एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है । गौशाला से महराज जी चौक तक जाम लगना आम – बात हो गयी है । हालाँकि अधिकतर जाम टेम्पू की अधिकतम संख्या से बाजार क्षेत्र में प्रवेश के कारण लगता है । टेम्पू चालक को  सड़क पर यत्र-तत्र टेम्पू लगाकर सवारी चढ़ाते – उतारते देखा जा सकता है । जिससे दो पहिये वाहन से पैदल चलने वाले लोगों को भी काफ़ी कठिनाई होती है । जिसका असर स्कूली बच्चों को भी आने – जाने पर पड़ता है ।

गोसाईं गाँव समाचार GS