नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के झाल्लुदास टोला में जमीन विवाद के मामले में दबंगों द्वारा सामूहिक रूप से की गयी पिटाई में पीड़ित हुए लोगों की सुध सोसलिस्ट पार्टी के राष्ट्रिय सचिव गौतम कुमार प्रीतम और न्याय मंच के कामरेड रिंकू ने ली है. दोनों नेताओं ने कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा गरीब लोगों की पिटाई की गयी है. दोनों ने पीड़ितों के वर्तमान हालात की जानकारी ली. पीड़ितों से मिलने के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी करके कहा है कि घटना के बाद से पीड़ित परिवार ख़ौफ़ के साए में जी रहे हैं तो दूसरी तरफ नामजद आरोपी छुट्टा घूम रहे हैं. हमलावर लगातार मुकदमा उठाने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है. इस तरह के अन्याय के मुद्दे पर न्याय मंच और सोसलिस्ट पार्टी के बैनर तले आगामी पांच दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया जायेगा. दोनों नेताओं ने कहा कि इस तरह की घटना के व्यवस्था से जुड़े लोगों का रवैया घृणित है, अब आंदोलन ही एक मात्र विकल्प है. दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों को भी धरना में शामिल होने की अपील किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!