13227012_613696185452241_4464549122895466608_n

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में हाई स्कूल नवगछिया के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय स्व़ वैद्य गोपाल प्रसाद मिश्रा जिला ताइक्वांडो प्रतियाेिगता का समापन रविवार को हुआ. इसमें डीपीएस भागलपुर सहित भागलपुर, पीरपैंती, रंगरा, गोपालपुर, नवगछिया, नारायणपुर इत्यादि जगहों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें 23 ने स्वर्ण और 15 को रजत पदक प्राप्त किया.

इस मौके पर सेवानिवृत प्रो़ शैलेन्द्र साहू,  जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आरपी राकेश, प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला ताइक्वांडो संघ के महासिचव घनश्याम प्रसाद, आयोजन सचिव डाॅ अनंत विक्रम, रंजन कुमार मिश्रा, गुंजन कुमार, श्रीकांत पांडेय, शंभू शरण, चंद्रवस पांडेय, डाॅ एमपी मोदी, मुकेश राणा थे.