सूबे के जमीन मालिक अब अपनी भूमि का ब्यौरा और वंशावली आनलाइन जमा करा सकेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर ‘रैयत द्वारा धारित भूमि की स्वघोषणा‘ नाम से एक लिंक दिया गया है। इस लिंक के सहारे वेबसाइट पर जाकर कोई भी अपनी जमीन का ब्यौरा और वंशावली अपलोड कर सकते है।

फिलहाल यह सुविधा उन जिलों और अंचलों में मिलेगी जहां भूूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है। अभी 20 जिलों के 90 अंचलों में 208 शिविर बनाए गए हैं जहां सर्वेक्षण कर्मी इस काम में लगे हुए हैं। वहीं 20 जिलों के बाकी बचे 130 अंचलों में भी शिविर गठन हो गया है।

ऐसे करें अपलोड: फोन नंबर के साथ खुद को रजिस्टर करें

कोई भी रैयत 3 एमबी तक फाइल अपलोड कर सकता है। पहले निदेशालय के वेबसाइट पर जाकर अपने फोन नंबर के साथ खुद को रजिस्टर कराना पड़ेगा और अपने मौजा और शिविर का चयन करने के बाद अपनी भूमि का खाता, खेसरा की जानकारी देनी है। प्रपत्र अपलोड होने के साथ ही रैयत के मोबाइल पर कन्फर्ममेशन का मैसेज पहुंच जाएगा।

Whatsapp group Join

Source : Dainik Bhaskar