नवगछिया : नवगछिया जिला भाजपा की बैठक बिहारी अतिथि सदन मे जिला अध्यक्ष विनोद मंडल की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे बाढ़ से हो रही परेशानियाँ के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई. भाजपा नेताओं ने रिंग बांध के ध्वस्त होने के मामले की जाँच करने की मांग सरकार से की गयी. भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से नवगछिया मे बाढ़ आयी ओर ढेर सारे गॉव प्रभावित हुआ है. पार्टी कार्यकर्ताओ ने बाढपीडितो के राहत कार्य मे अपना योगदान दिया ओर आगे भी देते रहेगे इस संकट की घड़ी मे सभी आपसी सहयोग से बाढपीडितो का सेवा में तन मन धन से जुटेंगे. बैठक मे पुर्व सांसद भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल यादव, सत्येन्द्र ना चौधरी कौशल, चन्द्रकिशोर शर्मा, नवीन चौधरी, जय सिंह, नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, प्रखण्ड अध्यक्ष बबलु चौधरी, बिहपुर प्रखंड अध्य्क्ष रुपेश रूप, अजित कुमार, राजेश यादव, पुर्व अध्यक्ष नरेश साह, आलोक सिंह, चंद्रकिशोर सिंह, जेम्स, रवीश भारती, समरेंद्र गोस्वामी, तारकेश्वर गुप्ता, सहित सभी ने अपना विचार रखा. भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को समुचित सुविधा मिले भाजपा का यही लक्ष्य है. इसके लिए सड़क पर उतरना पड़े तो उसमें भी गुरेज नहीं होगा. बैठक के बाद पार्टी नेता घनश्याम चौधरी पंचानंद सिंह के निधन पर दो मिनट मौन रखकर शोक व्यक्त किया.