
नवगछिया : छोटू यादव गिरोह द्वारा हाल के दिनों में इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि गिरोह का सरगना छोटू यादव है जबकि लतरा के पवन यादव, पकरा के सिंटू सिंह पिता महेश्वरी सिंह, तेतरी का राहुल राय पिता वरुण राय, रिंकू यादव पिता महेश्वरी यादव लतरा गिरोह के शातिर सदस्य है जो इलाके में घूम घूम कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हाल में विक्रमशिला पहुंच पथ पर ट्रक चालकों से लाखों रुपये लूटने के बाद चालकों से इन लोगों ने मारपीट किया था. घटना के बाद ट्रक चालकों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम किया था. इसके अलावा परवत्ता में वाहनों से लूटपाट में एवं चालक को चाकू मारा था. पकरा मवेशी हाट लूट पाट की घटना को इसी गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि गैंग में दस सदस्य हैं. पकरा के सिंटू के पास एक देशी कट्टा के अलावे सभी सदस्य के पास एयरगन है. रात में सभी एयरगन एवं कट्टा ले कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. रात में लोग समझ नहीं पाते हैं कि एयरगन है या रायफल. ये आपसी से लूट की घटना को अंजाम दे देते हैं. राहुल राय एवं रिंकू की गिरफ्तारी के बाद दोनों ने लूट की घटना एवं गिरोह का खुलासा किया. सभी एयरगन पूर्व में भी बरामद किया गया है. राहुल राय जेल भेजा गया है जबकि रिंकू यादव एवं पवन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. घटना के चार नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गैंग के सभी सदस्य हत्या लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. चारो अपराधी जेल में है और जो बाहर है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिम, एयरगन बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी हत्या, लूट के दूसरे केसों में रिमांड पर लिये जायेंगे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!