युवा क्लव गोसाईं गाँव के सौजन्य से तथा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन के तत्वाधान में  NH31 मकन्दपुर चौक पर स्थित अरविन्द मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने कागज़ के पन्ने पर कला कौशल दिखा कर  सबों का मन मोह लिया । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इंदल कुमार  पर दूसरे स्थान पर काजल कुमारी व  तीसरे स्थान पर सिद्धान्त कुमार रहे । मनमोहक चित्रकला हेतु धृति कुमारी को विशिष्ठ पुरुस्कार दिया गया ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG-20160622-WA0000

प्रतियोगिता का विषय स्वक्षता व हरियाली था ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष कुमार व सीएनजीएन  के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह थे ।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में सीएनजीएन के उपसचिव संतोष गुप्ता , कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया , मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ,  दिगंबर झा व रामबहादुर यादव थे ।

मंच संचालन युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल ने किया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा की बच्चे तो चिड़ियां है । अगर उस पर रंग डाल दें तो वो पूरा जग को रंगीन बना सकती है । कार्यक्रम में अरविन्द मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अंकित ओझा , निर्देशक आशा सिंह सहित शिक्षक तरुण झा , उत्तम कुमार , रूपा झा, जटेश्वर पोद्दार , लक्ष्मी कुमारी  सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।