गोसाईं गाँव : गोसाईं गाँव में आई बाढ़ की चपेट में आज गोसाईं गाँव के 14नo सड़क पर खेलनें के क्रम में डूबने से निक्कू कुमार यादव की मौत हो गयी । बालक गोसाईं गाँव के हरिपुर टोला के प्राथमिक विद्यालय के तीसरी कक्षा का छात्र था । परिजनो ने बताया मन्नी यादव का घर मिथिला टोला के सामने स्थित जायसवाल टोला में है मगर परिवार के लोग कुछ वर्षों से स्थाई रूप से 14 नo सड़क पर ही घर बना कर रह रहें है । आज दोपहर से ही निक्कू घर पर नहीं आया था । बाढ़ का पानी घर में घुस जाने के कारण पुरे परिवार के लोग सड़क पर पॉलीथिन टांग का रह रहे है । संध्या के समय जब निक्कू को काफ़ी खोजा गया नहीं मिलने पर किसी ने बताया की निक्कू का कपडा कुछ दुरी पर रखा हुआ है । जिससे परिजनों में आशंका हुई । परिजनों द्वारा बाढ़ के पानी में काफ़ी खोज बीन करने के बाद निक्कू की लाश को बरामद किया है । रात्रि 9 बजे तक शव सड़क पर बने आवास पर ही रखा है । हालाँकि गोपालपुर पुलिस स्थल पर पहुँच चुकी है व शव को पोस्टमाटम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है । मगर परिवार वाले मानने को तैयार नहीं हो रहे है । हालाँकि परिजनो को मनाने में अधिकारी लगे है ।
महज 3 दिनों में यह दूसरी घटना के वावजूद एनडीआरएफ की टीम गोसाईं गाँव में नहीं दिख रही है । सड़क के किनारे बाढ़ पीड़ित जान गवा रहे है तो वहीँ एनडीआरएफ की टीम प्रशासन के अधिकारीयों की सेवा में लगे है ।