
खरीक : परबत्ता थाना क्षेत्र में हुए गोरेलाल हत्याकांड में लालो साहनी को परबत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है परबत्ता थाना अध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि इस मामले में सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अंतिम अपराधी लालो सहनी भी गिरफ्तार हो चुका है मालूम हो कि बहत्तरा निवासी गोरेलाल की हत्या उसी गांव के पंकज मंडल कार्य साहनी भोरू साहनी ने अपहरण कर विक्रमशिला सेतु पर हत्या कर गंगा में फेंक दिया था.गोरेलाल साहनी मूल रूप से खगरिया में रहने वाला था उसका विवाह बहत्तरा के लोंगिया देवी से हुआ था विवाह के बाद से ही वह बहत्तरा में काम करने लगा था. गोरेलाल की दोस्ती पंकज मंडल कारे साहनी लोला साहनी समेत सभी अपराधियों से हुई सभी अपराधी गोरेलाल सहनी को साथ लेकर बिहार के अन्य जिलों बांका पूर्णिया खगड़िया कटिहार और झारखंड के कुछ जिलों में जाकर मछली मारने बकरी चोरी करने पाकेटमारी का कारोबार साथ साथ मिलकर करने लगे
हिस्सेदारी को लेकर आपस में भी आपस में विवाद हुआ उसके बाद पंकज कारे भंवरा समेत सभी आरोपी गोरेलाल को शाम के समय में बहत्तरा से बोलेरो गाड़ी पर सवार कर अपहरण कर लिया था आरोपितों ने गोरे को भगा ले गया वहां से लौटने के क्रम में उसकी हत्या कर विक्रमशिला सेतु से नीचे गंगा में फेंक दिया था पुलिस मामले की छानबीन कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है