नवगछिया  : गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल  द्वारा  विक्रमशिला सेतु के जाह्नवी चौक स्थित टोल टेक्स वसूली कर्मियों को हरकाने के बाद कर्मियों ने करीब दो घंटे तक वसूली बंद कर दिया. नाटकीय घटनाक्रम में दो घंटे के बाद कर्मियों ने वसूली प्रारंभ की. टोल टेक्स के दोनों शिप्ट के प्रबंधक रंजीत कुमार और दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि करीब पौने बारह बजे विधायक जी वहां पहुंचे और टोल टेक्स वसूलने से मना कर दिया. विधायक जी ने कहा कि अगले आदेश तक वसूली बंद रहेगा. दोनों कर्मियों के अनुसार इसके बाद टोल टेक्स के मालिक पटना सोनपुर के राजेंद्र प्रसाद यादव का फोन आने के बाद टेक्स वसूली को दो घंटे बाद पुन: प्रारंभ किया गया. कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार टोल के ठेकेदार में विधायक जी की भी साझेदारी है. एक पुराने कर्मियों को टोल टेक्स से बेवजह हटा गया था. साझेदारी में कुछ विवाद और पुराने कर्मियों को हटा देने के बाद विधायक जी नाराज थे. लेकिन मालिक के स्तर से बात चीत के बाद सब कुछ सामान्य है. कर्मियों ने कहा कि उच्च स्तर पर यह आपसी मामला था. जिसे सुलझा लिया गया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!