नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में चल रहे पंचायत समिति के प्रमुख व उपप्रमुख पद के चुनाव में गुरुवार को गोपालपुर प्रखंड के पंचायत समिति के प्रमुख व उपप्रमुख की चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गयी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गोपालपुर के पचगछिया निवासी मुकेश प्रसाद सिंह की पत्नी रुबी देवी प्रमुख पद पर और दयानंद यादव उपप्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं. दोनों के निर्वाचन की घोषणा नवगछिया के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने की. इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलायी गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख पद पर अपना नामांकन कराने वाली रुबी देवी के प्रस्तावक संजय साह और समर्थक योगेंद्र पासवान बने जबकि उनके विरोध में नामांकन कराने वाले में प्रतिद्वंदी को प्रस्ताव व समर्थन नहीं मिले. दूसरी तरफ उपप्रमुख पद दयानंद यादव का प्रस्तावक सुशील कुमार गुप्ता बने और समर्थक मृत्युंजय कुमार सिंह बने.
जबकि इनके विरोध में नामांकन कराने वाले प्रत्याशी को प्रस्ताव व समर्थक नहीं मिले. जीत के बाद नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के समर्थकों में उत्साह देखा गया. समर्थकों ने रंग गुलाल लगा कर जीत का प्रदर्शन किया.