नवगछिया, भागलपुर  भागलपुर के जिलाधिकारी आदेश तितरमारे अन्य अधिकारीयों और जनता के साथ आज सुबह 6 बजे गोपालपुर में आयोजित 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में शामिल हुए  यह मैराथन दौड़ गोपालपुर के गोढ़ियारी से प्रारम्भ हो कर गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय तक हुई । जिसका आयोजन स्वच्छ भारत योजना की सफलता के तहत जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

25 naugachia gopalpur dm 000

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मैराथन दौड़ में जिलाधिकारी के साथ साथ जिला के अधिकांश पदाधिकारी और कर्मचारी के अलावा गोपालपुर की आम जनता शामिल हुई । जिसमें नवगछिया अनुमंडल के कोई भी आम व्यक्ति भी निःशुल्क शामिल हो सकते हैं।

अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार जिलाधिकारी इस मैराथन दौड़ के बाद गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप एक पोखर की सफाई में भी शामिल होंगे, इसके बाद वहां जिलाधिकारी द्वारा पौधारोपण का भी कार्यक्रम हुआ । इससे पहले गुरूवार की शाम को गोपालपुर में चौपाल का आयोजन किया गया है। जहां जिलाधिकारी सैदपुर पंचायत तथा आसपास के लोगों की समस्या को सुनेंगे। इस मौके पर भी जिला के अधिकांश विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी क्रम में कस्तूरबा विद्यालय और किलकारी के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।