
गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल को बाढ व कटाव से बचाने हेतु जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा पहली बार उडनदस्ता के अधीक्षण अभियंता ई राकेश रमण को ऑबजरवर बनाया गया.उन्होंने नगरपारा तटबंध व इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पाँच का निरीक्षण किया और मौजूद मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे से कराये गये कार्यों की जानकारी ली
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!तथा संवेदनशीन स्थानों की जानकारी ली.उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों से तालमेल कर नवगछिया अनुमंडल को बाढ व कटाव से बचाने का कार्य किया जायेगा.
मौके पर अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ,कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ,सहायक अभियंता ई रविन्द्र कुमार ,जेई मुरारी सिंह,राजेन्द्र कुमार,अनिल कुमार ,ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन कुँवर ,अधिवक्ता मुकेश कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.