NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

गाडी चालकों ने बाबा विशु राउत पुल के उत्तरी छोड को घंटों जाम कर रखा

 ढोलबज्जा खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा के पास शनिवार की रात अपराधियों द्वारा गाडी चालकों से रंगदारी लेने व मार-पीट करने से आक्रोशित सभी वाहन चालकों ने रविवार की सुबह आरोपियों के खिलाफ उनके गिरफ्तारी की मांग को लेकर  बाबा विशु राउत पुल के उत्तरी छोड को घंटों जाम कर रखा। जिससे कई भारी वाहन ट्रक, बस, व अन्य सवारी गाडी इस जाम में फसे रहे। कुछ स्थानीय लोगों द्वारा समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाकर गाडियों का परिचालन शुरू किया गया। कदवा निवासी पंकज राय, रूदल सिंह, परमानंद राय, संतोष सिंह, व अबधेश राय ने प्रदीप मंडल पिता राजेन्द्र मंडल, डब्लू मंडल पिता शंकर मंडल, विपिन मंडल पिता खंतर मंडल, शाको मंडल पिता मटरू मंडल, सुबोध मंडल पिता नट्टी मंडल व शंभू मंडल पिता ब्रह्मदेव मंडल सभी गोला टोला कदवा निवासी को आरोपी बनाते हुए, कदवा ओ०पी० थाने में लिखित आवेदन देकर उक्त आरोपियों के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। कुछ लोगों ने अपना नाम बताने से परहेज करते हुए बताया कि बारिश की बजह से जब गोला टोला और पचगछिया कदवा के बीच की सडक कीचडमय हो जाते हैं तो छोटे सवारी गाडी गांव की हीं पक्की सडक होकर गुजरने लगते हैं, उस समय भी ये लोग उन गाडी चालकों से जबरदस्ती पैसे लेकर जाने देते हैं और शाम को शराब पीकर मस्त रहते हैं। कदवा प्रतापनगर निवासी पंकज राय ने बताया कि मैं शनिवार की रात करीब 8:30 बजे भटगामा से मरीज (बिमारी) को लेकर नवगछिया अस्पताल जा रहा था। जैसे हीं गोला टोला के पास पहुँचा तो उक्त सभी आरोपी ने अपने-अपने हाथ में लिये लाठी-डंडे लेकर मेरे गाडी तथा अन्य टेम्पो, बेलेरो व ट्रेक्टर चालक को रोक कर  गाली देते हुए, एक-एक सौ रुपये रंगदारी मांगने लगा। जब हम सभी चालक ने रुपये देने से इन्कार किया तो ये सभी मिलकर मुझे तथा अन्य चालक को भी लाठी से मार-पीट करने लगा और गाली देते हुए बोला कि जब तक रुपये नहीं देगा तब तक इस रास्ते से नहीं जाने देंगे। मर-पीट से मैं तथा रूदल सिंह, परमानंद राय, संतोष सिंह, व अभधेश राय सभी कदवा निवासी को मार कर जख्मी कर दिया। कदवा ओपी थानेदार ओम प्रकाश दुबे ने सभी घायलों को ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज, मौके पर पहुँच कर घटना की छान बीन कर रहे हैं। दोषी पाये जाने पर उनके ऊपर ययोचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है