images(2)

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर : प्रखंड के सिहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल मध्य विधालय परिसर में शनिवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच तीन सौ राहत पाॅकेट वितरित हुआ. मौके पर जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा, बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा व रणधीर कुमार ने पाँच किलो चावल, दाल, आलू एवं अन्य सामग्री दिया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के छः प्रभावित पंचायत में अबतक 4100 सौ पीड़ितों के बीच बाँटा गया।मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार राम, कृषि सलाहकार कमल किशोर एवं अन्य मौजूद थे. वहीं बीडीओ, जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा व ललन मिश्रा ने नवटोलिया में चल रहे चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया ।जिसमें पीड़ितों ने ब्लेचिंग पाउडर व गेमेक्सिंग छिड़काव करवाने का मांग किया. शिविर में उपस्थित डॉ संजय प्रसाद ने बताया कि टीम गठित हो गया है. रविवार से सभी पंचायत में छिड़काव चालू होगा. शिविर में डाॅ सुरेन्द्र, अनुपम कुमारी, निहारिका रागनी मौजूद थे