खरीक : खरीक प्रखण्ड मुख्यालय में शुक्रवार को तेरह पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की मौजूदगी में खरीक प्रखण्ड के नववनिर्वाचित प्रखण्ड प्रमुख झारी यादव और खरीक बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने संयुक्तरूप से फीता काट कर प्रमुख कार्यालय का उदघाटन किया . उदघाटन के बाद प्रखण्ड प्रमुख झारी यादव ने प्रमुख पद की कर्सी और शंकर सहनी ने उप.प्रमुख पद की कुर्सी संभाली. प्रमुख श्री यादव ने पहली बैठक में नवनिर्वाचित समिति सदस्यों से औपचारिक मुलाकात किय. प्रमुख ने प्रखण्ड के सर्वंगिन विकास के लिये योजना निर्माण विषय पर चर्चा किया. प्रमुख झारी यादव ने कहा कि खरीक प्रखण्ड के तेरह पंचायतों का ऐसा समतामूलक विकास कार्य करेंगे जिससे एक नया इतिहास बनेगा. हमारी पहली प्राथमिकता शिक्षा है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!