खरीक। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर रविवार को डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में खरीक पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जो  खरीक बाजार, तेलघी, मिरजाफरी, ध्रुबगंज, खैरपुर, काजीकौरैया समेत विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च  किया।

इस दौरान जगह-जगह रुककर लोगों से मतदान के दौरान होने वाली परेशानियों के संबंध में पूछा एवं सभी लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने का अपील की है। वहीं डीएसपी ने बताया कि हर हाल में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।


ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एस आई सूबेदार पासवान, प्रशिक्षु दरोगा अविनाश राउत, राहुल कुमार, एजाज रिजवी समेत बड़ी संख्या में जवान में मौजूद थे।