बलात्कार कर हत्या की आशंका

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

,, खरीक एनएच चौक से पश्चिम, लगदाहा रोड के पास एन एच से 40 फीट दूर दक्षिण केला बागान से बरामद किया गया युवती का शव

,, देर शाम तक नहीं हुई थी शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

,, फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से बटोरे साक्ष्य स्थल से बरामद सामग्री

30 naugachia kharik men mili lash (14)

घटना स्थल से पुलिस ने गुलाबी रंग की एक जोड़ी हवाई चप्पल, दो दुपट्टा, एक अतिरिक्त लेगिंस, टूटा हुआ पायल का अंश. माथे पर लगा है थोड़ा सा सिंदूर युवती 17, 18 वर्ष की होगी, माथे पर लगा है थोड़ा सा सिंदूर, कान में रोलगोल्ड टाप्स, गले में मोतियों की माला, बायें हाथ के उंगलियों में सोने के तरह दिखने वाली दो अंगूठी,

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 चौक से पश्चिम लगदाहा सड़क के समीप एनएच से करीब चालीस फीट दक्षिण एक केले के बागान में एक अज्ञात युवती उम्र 16-17 वर्ष, की लाश को पुलिस ने बरामद किया है. शव को देखने से स्पष्ट प्रतीत होता है कि युवती की हत्या गला रेत कर की गयी है और आशंका है कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार भी किया गया है. युवती के परिधानों को देखने से लगता है कि वह संभ्रांत घराने की रही होगी. खरीक में सुबह दस बजे यह बात जगजाहिर हुई कि अमुक केले के बागान में एक युवती की लाश पड़ी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आस पास आवश्यक छान बीन की गयी. मृत युवती की पहचान के लिए स्थल पर ही देर शाम तक शव को रखा गया. देर शाम तक सैकड़ों लोगों ने लाश को देखा लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृत युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए शाम में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. शव होने की सूचना से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. पुलिस स्तर से घटना स्थल की जांच फोरेंसिक टीम द्वारा कराया गया. फोरेंसिक टीम ने स्थल से कई तरह के साक्ष्य बटोरे हैं. इधर नवगछिया महिला थाना पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छान बीन की है. घटना का उद्भेदन करने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये है. मामले की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने मामले की आवश्यक छानबीन भी की है.