
खरीक बाजार एसबीआई बैंक से रुपया निकासी कर घर जा रहे नवादा निवासी किसान धनेश्वर मंडल से दो लाख रुपये बाइक सवार बदमाशों ने छिनतई कर ली। बाइक पर दो बदमाश सवार थे। घटना को अंजाम देने के बाद तेतरी जीरोमाइल की ओर भाग निकले।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पीड़ित किसान ने बताया कि मैं बैंक से रुपया निकालकर थैले में लेकर अपने घर जा रहा था। 14 नंबर सड़क स्थित खरीक महाविद्यालय चौक के समीप बाइक पर सवार दो की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि थैले में दो लाख नगद के अलावा बैंक पासबुक समेत अन्य कागजात थे।
मामले को लेकर पीड़ित किसान ने थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि खरीक में बाइक सवार झपटमार गिरोह का आतंक चरम पर है। जो लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। किन्तु अबतक पुलिस की पकड़ से ये बाहर हैं।