NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

खरीक : क्षतिग्रस्त सहजाधार सलूइस गेट से कोसी बाढ़ के पानी का हो रहा है रिसाव -Naugachia News

खरीक : खरीक प्रखंड के दादपुर के समीप सहजाधार सलुइश गेट पर कोसी नदी में आयी बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. कोसी नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा तो बहुत जल्द ही सहहजाधार सलुइश गेट ध्वस्त हो जाएगा.सलूइस गेट ध्वस्त हो जाने पर भीषण तबाही मचेगी.

तकरीबन तीस फीट ऊंचा कोसी बाढ़ का पानी दादपुरर, ढोढिया गोपालपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में फैल जाएगा और भीषण तबाही मचेगी.दबाव इतना बढ़ गया है कि इस गेट के नीचे की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है कभी भी वहां से पानी बह सकता है.पानी बहने का मतलब है

खरीक प्रखंड कार्यालय में पानी घुस जाएगा और भीषण बर्बादी होने की संभावना है. समय रहते हुए उस पर कंट्रोल किया जा सकता है और जर्जर बांध पर कभी भी पानी ओवर फ्लो हो सकता है.उपमुखिया सह वार्ड संघ अध्यक्ष चंदन यादव ने खाइक सीओ और बीडीओ से अविलम्ब सलूइश गेट और तटबंध की मरम्मतीकरण की मांग की है

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है