नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने बाद भी एक कर्मी को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गयी है. जानकारी मिली है कि बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कर्मी पॉजिटिव पाया गया था. जानकारी के बावजूद कर्मी को दिनभर अनुमंडल अस्पताल में काम करते देखा गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि बीमार क्मी से काम लेना अमानवीय है. अस्पताल कर्मी को तुरंत आइसोलेशन में भेजना चाहिए. सुरक्षाकी दृष्टिकोण से भी यह बेहद खतरनाक है. कोरोना संक्रमित की मौजूदगी से अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं.

जानकारी मिली है कि उक्त क्मी का कार्य कोरोना जांच की रिपोर्टिग करना है. अस्पताल के अन्य कर्मियों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अगर उक्त कर्मी को छुट्टी दे दी जायेगी तो उसके बदले काम करने वाला अस्पताल में कोई नहीं है. कोरोना की जांच रिपोर्र्ट ही रुक जायेगी.

भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने कहा कि किसी भी सूरत में संक्रमित कर्मी से कार्य नहीं लेना है. वह अस्पताल उपाधीक्षक को तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था कर कर्मी को छुट्टी देकर उसे आइसोलेशन में भेजने का निर्देश देंगे.