बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड कोरोना संक्रमण के खौफ के कारण 3 दिनों के लिए बंद हो गई है। पटना जिला दवा व्यवसाय संघ और बिहार केमिस्ट एंड ड्रगस्ट एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से इस दवा मंडी को 3 दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। संघ ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से बैरीकेटिंग लगाने की मांग की थी पर नहीं लगाई गई और भीड़ बढ़ती गई। कई दुकानदार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस कारण दुकान को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव, एम्स में जांच बंद

एम्स पटना का लैब टेक्नीशियन सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद एहतियातन एम्स की लैब को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिस लैब में कोरोना के सैम्पलों की जांच होती है,

वहां का टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में संक्रमण न फैले, इसलिए 24 घंटे तक एम्स में कोरोना की जांच रोक दी गई है। वहीं लैब व उससे संबंधित विभागों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके बाद फिर से जांच शुरू होगी।