खुलेआम पानी के फुहारे मारने से जहां एक ओर सड़क के नीचे मिट्टी का कटाव तेज हो गया है। वहीं आने-जाने वाले वाहन चालक खासकर दुपहिया वाहन चालकों के वाहन स्लिप होने की संभावनाएं बनती जा रही हैं। बावजूद न तो एनएचएआई विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है और ना ही स्थानीय प्रशासन इस पर कोई ध्यान दे रहे हैं।

लगातार मनोबल बढ़ने के कारण दर्जनों अवैध सर्विसिंग सेंटर संचालक एनएच के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर सर्विसिंग सेंटर चला रहे हैं। सड़क के किनारे अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर सर्विसिंग के साथ-साथ पानी के फुहारे चलाए जाने से सड़क आए दिन जर्जर होता जा रहा है।

इस संदर्भ में एनएचएआई के अभियंता अंबुज कुमार ने बताया कि अवैध सर्विसिंग सेंटर खोले जाने का मामला संज्ञान में आया है। बहुत जल्द एनएचएआई के द्वारा आवेदन देकर जिला प्रशासन से सहायता प्राप्त कर उक्त अवैध संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।