युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिल किसान विरोधी है। इसलिए मोदी सरकार तीनों कृषि कानून को अविलंब वापस ले। कृषि बिल के विरोध में एक महीने से आंदोलनरत किसानों को भाजपा आतंकवादी, खालिस्तानी, टुकड़े टुकड़े गैंग कह कर अपमानित करना बंद करे।

श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में 2006 में हीं एपीएमसी यानी बजार समिति समाप्त कर दिया। जिसके कारण बिहार के किसानों की हालत बहुत ही दयनीय हो गया। बिहार में पैक्स के माध्यम से धान और गेहूं खरीदने की व्यवस्था भी चौपट है।

किसान अपने फसल को बिचैलियों के हाथों औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर होते हैं। बिहार के किसानों की सलाना आय 42,684 रुपया है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों की आय 77,124 रुपया प्रतिवर्ष है। भाजपा-जदयू बताए बिहार के किसानों की आय देश मे सबसे कम क्यों है।

Whatsapp group Join