ढोलबज्जा: कोसी नदी में आए बाढ़ के कारण पानी की तेज धारा से अब कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. कोसी बांध से सटे इस गांव के कई घर कटाव के जद में हैं. ग्रामीणों ने कहा- समय रहते बचाव कार्य नहीं किया गया तो अब लोगों की आशियाने कोसी नदी में समा जाएंगे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उधर खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी चारों तरफ बाढ़ की पानी से घिरे हुए हैं. जहां जाने-आने के लिए ना तो कोई सड़क है ना हीं सरकारी नाव है. वहां के लोगों को बाढ़ राहत के नाम पर अब तक कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है.