
ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के पटरा टोला व ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा में रविवार को नशा मुक्ती दिवस के उपलक्ष पर नेहरू युवा क्लब पकरा टोलाकदवा के द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें नशा करने से लोगो में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों व इससे परिवार पर जो असर पडता है उनके बारे में बताए गए. जिसका नेतृत्व क्लब के सचिव मृत्युंजय सिंह वअध्यक्ष वरुण कुमार राम के साथ साथ श्याम सुंदर सिंह, मुकेश कुमार, ज्योतिष कुमार व अन्य सदस्य शमिल था
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!