गोपालपुर : गंगा नदी के कटाव से बचाव हेतु तटवर्त्ती गाँव के ग्रामीणों ने लिखित आवेदन दे कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह से गंगा नदी में इस्माइलपुर स्थित स्पर संख्या एक व विक्रमशिला सेतु के डाउन स्ट्रीम में बाँस का बंडाल  बनाकर गंगा नदी की धारा को मोड़ने की गुहार लगाई है. साथ ही भैंसवा कोल घार की खुदाई कर नदी की धारा को चौड़ा करने की माँग की है.ग्रामीणों के अनुसार नदी में बंडाल बनाने से नदी की धारा का बहाव दूसरी ओर होगा.  जिस कारण इसमाइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच कटाव की संभावना काफी कम हो जाएगी और लोग बेघर होने से बच जायेंगे. ग्रामीणों की शिकायत पर घटिया व निम्नस्तरीय जाँच कार्य की जाँच को पहुँचे एसडीओ नवगछिया को ठेकेदार द्वारा वेट मशीन उपलब्ध नहीं करवाया गया. जिस कारण जिओ बैग का वजन पदाधिकारियों द्वारा नहीं लिया जा सका.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!