नारायणपुर : नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल निवासी किसान उपेंद्र शर्मा हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी जगदंम्ब शर्मा ने शनिवार को नवगछिया व्यवहार न्यानयालय में आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय के निर्देश पर जगदंब को जेल भेजा गया है. मालूम हो कि इस हत्याकांड में दो आरोपियों परमानन्द शर्मा एवं मिथिलेश शर्मा को पुलिस घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था. घटना के बाद जगदंब शर्मा गांव से पलायन कर गया था. सुदीन राम के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस जगदंब के ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दबिश के कारण जगदंब ने समर्पण कर दिया. बता दे कि दो मई को अपने बासा पर सो रहे वृद्ध किसान उपेंद्र शर्मा को अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली जांघ में लगी थी. अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उपेंद्र की मौत हो गयी थी. घटना का कारण जमीन विवाद था. पुलिस इस हत्याकांड में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.














Leave a Reply