
भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने त्याग और बलिदान के त्योहार ईद – उल – अज़हा के पवित्र त्योहार के मौके पर सीटीएस, तेतारपुर, शाहजंगी, ईदगाह, मौलानाचक, जबारचक, उर्द्दुबजार, साहबगंज, खंजरपुर, इस्लामनगर, भिखंपुरा, बरैह्पुरा आदि जगह पहुंच कर अनेकों मुस्लिम भाईयो से गले से गले मिल कर बकरीद कि मुबारक बाद दी और राज्य मे अमन शान्ति , प्रेम , सदभाव के लिये दुआ की ! क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि इस महान त्योहार को प्यार – मोहव्बत और भाई चारा के वातवरण मे मिल जुल कर मनाये ! विशेष कर मुसलिम भाई बहनों को ईद-उल-अज़हा कि बधाई एवं शुभ कामनाये दी है ! हम सब इस पवित्र त्योहार पर खुदा से दुआ करें कि यह त्योहार हम सब के जीवन में खुशी ,शान्ति ,सदभाव का संदेश ले कर आये ! हमारा प्रदेश प्रगति कि ऊँचाई पर पहुँचे ! बड़ी संख्या मे लोग सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल के स्वागत के लिये विभिन्न जगह मौजूद थे । इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव,जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव,महानगर अध्यक्ष प्रो सलाउद्दीन हसन, अकलियत प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष मो. कमरूजमा अंसारी, मो हिमायुं , मो चाँद, मो.सलाउद्दीन अंसारी, रमण साह, मो पप्पू, मो.मजहर शकील, मो.सीटू, मो.फारुक अली, मो.शमीम आदि भारी संख्या में राजद नेता थे ।