आॅटो ने साइकिल में मारा धक्का नवगछिया : नवगछिया राजमार्ग पर बस स्टैंड के पास एक आॅटो और साइकिल सवारके टकरा जाने से आॅटो पलट गयी. जिससे साइकिल सवार मकंदपुर निवासी उज्जवल कुमार, आॅटो पर बैठे यात्री परवत्ता थाना के गरैया निवासी यदुनंदन ठाकुर घालय हो गये. दोनों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. मामला पुलिस के संज्ञान में है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!