नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के आरएसएस संघ का जिला संघ की बैठक का आयोजित नवगछिया के खादी भंडार के पास किया गया. जिसमें कि बैठक में तीन बातों पर चर्चा की गई मुख्य मार्ग के बातों पर चर्चा किया गया मुख्य मार्ग में कहा गया कि नवगछिया अनुमंडल के सभी मुख्य सड़क को चिन्हित कर उस जगह के स्वयं सेवक को उस जगह का प्रमुख बनाया जाएगा. और वो स्वयं सेवक अगामी 26 जनवरी को प्रत्येक गांव में भारत माता का झंडा पूजन कर के वहां पर सभी लोगों को भारत माता के बारे में बताएं और जो भी जानकारी हो संघ के बारे में वो भी बताए