संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को आहूत भारत बंद का राजद एवं वाम दलों ने भी समर्थन किया है। बंद जातीय जनगणना कराने के बाद आबादी के अनुसार आरक्षण लागू करने समेत कई मुद्दों को लेकर किया गया है।

युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर भारत बंद के समर्थन में युवा राजद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, पेट्रोल पंप एवं सवारी ढोने वाले वाहनों का संचलन बंद कराया जायेगा।

छात्र राजद के टीएमबीयू के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि बंद के समर्थन में छात्र राजद सड़क पर उतरेगा। बंदी से स्वास्थ्य सेवा, एंबुलेंस एवं इमरजेंसी सेवाओं को मुक्त रखा गया है। भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने कहा कि बंदी का नैतिक समर्थन किया जायेगा।

Whatsapp group Join