बिहपुर: सीएम नीतीश कुमार रविवार को प्रखंड के जयरामपुर के गुआरीडीह बहियार में प्राचीण सभ्यता के मिल रहे अवशेषों सीएम पहुंचेगें। सीएम के इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भी डीएम प्रणव कुमार व एसपी स्वप्ना जी मेश्राम समेत पूरे जिला व अनुमंडल के सरकारी अफसर गुआरीडीह पहुंचा।यहां सीएम के हेलीकाप्टर उतरने के हैलीपैड व मंच निर्माण के साथ बहियार के बीच वाहनों के लिए सुलभ रास्ता बनाने का काम पूरा कर लिया गया है।

इस मौके पर डीएम ने हैलीपैड से पुरातत्व अवशेष मिलने के स्थल तक सीएम के सुलभला के साथ पहुंचने के बाद संबधित विभाग के अधिकारी को जरूरी निर्देश दिया।एडीएम राजेश कुमार राजा,एसडीओ अखिलेश कुमार, डीसीएलआर परमानंद साह, एसडीपीओ दिलीप कुमार,बीडीओ सतीश कुमार,सीओ बलिराम प्रसाद व इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान आदि समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी शामिल थे।

बता दें कि शनिवार की अल सुबह से ही जिला व अनुमंडल के सरकारी अधिकारी समेत भारी पुलिस जवानों को काफिला दियारा में अपने अपने विभाग से जुड़े कार्यों व तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है।कई जेसीबी से रास्तों को समतल व हैलीपैड बनाने को लेकर दीयारा में ईंटे लाई गई।रविवार को सूबे के lh,e के आने पूर्व ही मेला जैसा नजारा बन गया है।दियारा के किसान व इलाके के ग्रामीण कहते हैं कि जब आएगें हमारे तो धन्य हो जाएगा हमारा यह बहियार।

Whatsapp group Join

जयरामपुर के इस बहियार में इस धरोहर को खोजने वाले युवा अविनाश कुमार,पैक्स अध्यक्ष विकास कुमार,सौरभ कुमार,शुभम कुमार आदि युवा कहते हैं कि पहले जब हम यह सामग्री मिलने की बात लोगों को कहते थे।तो हम पर फिजूल की बात बोलने की बात कहते हुए इस बात को गंभीरता से नहीं लेते थे।आज वहीं लोग हमे हमारी सराहना करते नहीं थक रहे हैं।स्थानीय लोगों की मांग है कि इसे संरक्षित करने के लिए सबसे पहले कोसी का कटाव रोका जाए।क्योंकि इन अवशेषों को संजोए हुए गुवारीडीह टीला dks जल्द संजोया न गया तो कोसी की धारा में हमारे प्राचीन सभ्यता को हमें अवगत कराने वाला यह अमूल्य धरोहर का अस्तित्व ही मिट जाएगा।