
असम की जीत पर नवगछिया में जश् नवगछिया : असम विधानसभा चुनाव में भाजपा की अप्रत्याशित जीत और विभिन्न राज्यों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन पर नवगछिया बाजार में गुरुवार को मिठाई बांटी गयी है. इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा और नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में राज्य सरकार के लोग भाजपा का निगेटिव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे माहौल में अमस में जीत और अन्य राज्यों में बेहतर प्रदर्शन विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा है. इसमौके पर जिला मंत्री मुकेश राणा, नगर मंत्री नरेश प्रसाद साह, फाइटरजेम्स, मो नइम, मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार आदि ने खुशी व्यक्त की है.