
नवगछिया : भाजपा मानवाधिकार मंच नवगछिया के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अजीतकुमार ने कहा कि पूरे बिहार में विधि व्यवस्था खतरे में है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सीएम शराबबंदी का श्रेय पूरे देश में लेना चाह रहे हैं और दूसरी तरफ बिहार मेंकोई भी सुरक्षित नहीं है. एक के बाद एक हत्या, लूट और अपहरण की घटना हो रही है. सड़क पर साइड नहीं देने पर लोगों की हत्या कर दी जा रही है. सरकार के वजीर ही दादागिरी कर रहे हैं. शराबबंदी तो सीएम ने कर दिया लेकिन राज्य में दारोगा शराब पी कर सड़क पर नंगा नृत्य कर रहे हैं. नवगछिया में एक के बाद एक हत्याएं हो रही है. लेकिन पुलिस किसी भी हत्या के तह तक नहीं पहुंच पायी है. हत्या करने वाले मुख्य आरोपी छुट्टा घूम रहे हैं.सरकार और प्रशासन नींद में सो रही है. अपने प्रेस सूचना में अजीत ने सरकार से अपराध नियंत्रित करने अन्यथा इस्तीफा देने की मांग की है. अजीत कुमार ने कि भाजपा कार्यकर्ता इस मुद्दे पर नवगछिया में जल्द ही आंदोलन की रुप रेखा तैयार कर रहे हैं.