arun-yadav-20160915_170058

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कश्मीर में भारतीय सेना पर हुए हमले में 17 जवानों के शहीद होने पर गहरा दुःख व्यक्त कते हुए हमले की घोर निंदा किया है । लगातार आतंकवादी हमले के शिकार होकर हमारे बीर जवान शहीद हो रहे है जो कि देश के लिए चिंता का विषय है । इससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी जी के पास राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई ठोस निति सरकार के पास नही है ।जिसके चलते लगातार हमारे जवान शहीद हो रहे है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शायद अपने चुनावी वादे भूल चुके है । उन्हें वो भी याद करना चाहिए 56 इंच का सीना, 1 सर के बदले 9 लाने की बात को याद करते हुए देश के हित में कठोर कदम उठाना चाहिए और देश के दुश्मनों को मुहतोड़ जबाब देना चाहिए । देश के सुरक्षा के सवाल पर दुश्मनों से कोई समझौता नही करना चाहिए
इस लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करते है कि आप अपने मन की बात छोड़ कर देश की हित की बात करे और देश के दुश्मनों के खिलाफ कठोर से कठोर करवाई करे अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दे दे।