नवगछिया : अधिवक्ता संघ भवन में जिला पार्षद नंदनी सरकार के सम्मान समारोह का कार्यक्रम विवादों के घरे में आ गया है. अधिवक्ता संघ के महासचिव अधिवक्ता जयनारायण यादव ने कहा कि कई अधिवक्ताओं ने उनसे शिकायत किया है कि आखिर किस आदेश से अधिवक्ता संघ भवन में इस तरह का राजनीतिक आयोजन किया गया. श्री यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं ने आयोजक से स्पष्टीकरण पूछने की मांग की है. श्री यादव ने कहा कि संघ के स्तर से इस मामले परविचार किया जा रहा है. इधर मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि उन्होंने संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार आजाद के सहमति से सभाका आयोजन किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!