मूसलाधार बारिश कर रही शहर की सडकों की स्थिति बदत्तर , ग्रामीण सड़कें पैदल चलने लायक भी नहीं ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मानसून के साथ जब से बारिश का आगमन हुआ है नौगछिया की सड़कों की स्थिति बद्तर हो गयी है । सड़क किनारे  रखा कूड़ा भी उठाये जाने तक में सड़क पर बह रहे वर्षा के पानी  के साथ बीच सड़क पर तैरने लगता है । नौगछिया अनुमंडल के कई स्थानों जैसे : रुंगटा गर्ल्स स्कूल के समीप , स्टेशन के समीप , स्टेशन रोड , बमकाली मंदिर के पास , सहित कई अन्य जगहों पर पानी के साथ कचड़ें के साथ छोटी नदी बहने लगती है ।

जिससे आम लोगों को काफ़ी परेशानी हो जाती है ।

वो वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात में सड़क की स्थिति इतनी ही बदत्तर हो जाती है की लोगों को पैदल चलना भी आसान नहीं होता है । कई ग्रामीण इलाकों में तो लोग सड़क पर बरसात के पानी में ही घर के नाले का मुह भी खोल देतें है जिससे नाले का पानी भी सड़क पर बहने लगता है । ग्राम पंचायत के कोई भी जनप्रतिनिधि इसबात पर कभी ध्यान देते हुए नहीं आये है । मगर यह बहुत बड़ी समस्या है जिसका समाधान होना अत्यंत आवश्यक है ।