नवगछिया: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं के लिए यह काला बजट है। देश की सबसे बड़ी आबादी युवाओं की है फिर भी मोदी सरकार ने अपने अंतिम बजट में युवाओं को ठगने का काम किया है। यह बजट सिर्फ घोषणाओं भरा है। लोकसभा चुनाव देखकर देश की जनता को जुमलेबाजी बजट के सहारे सब्जबाग दिखाए गये हैं लेकिन इस सब्जबाग में देश की जनता अब फंसने वाली नहीं है।

मोदी सरकार ने चार साल दस माह में धरातल पर कुछ नहीं किया है। मोदी सरकार सिर्फ कागजों पर विज्ञापन और जुमलों के चादर से 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को ढकने का काम किया है। 65 दिन बाद देश की जनता मोदी सरकार के विरूद्ध अपना मत देकर हिसाब-किताब चुकता कर मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी।

अरुण यादव

युवाओं से हर वर्ष 02 करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाली मोदी सरकार को अन्तिरिम बजट में सरकारी नौकरियों पर श्वेत पत्र जारी कर बताना चाहिए था कि अब तक सरकार ने कितने युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है।