आज राज्य कार्यालय में युवा राजद द्वारा राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा कि सृजन घोटाला में संलिप्त मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा की मांग, सृजन घोटाला की सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के न्यायाधीश के निगरानी में सीबीआई जांच की मांग, 828.80 करोड़ के बटेश्वर स्थान गंगा पम्प नहर बांध घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश के निगरानी में करने की मांग को लेकर प्रदेश युवा राजद द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर, 2017 समय: 11 बजे दिन, स्थान जे0 पी0 गोलम्बर, पटना से राजभवन मार्च आयोजित किया गया है। इस राजभवन मार्च में प्रदेश के सभी जिला से कार्यकर्ता भाग लेंगे। ऐतिहासिक राजभवन मार्च होगी जिसमें बिहार भर से 25 हजार युवा राजद के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

श्री यादव ने कहा कि सृजन घोटाला की जांच सीबीआई सही दिशा में नहीं कर रही है घोटाला में लिप्त भाजपा और जदयू के बड़े चेहरे को बचाने की दिशा में सीबीआई काम कर रही है वहीं बटेश्वर स्थान गंगा पम्प नहर परियोजना का बांध टूटने की जांच मुख्यमंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह से करवा कर पूरे मामले को रफादफा कर के लोगों के आंखों में धूल झांकने का काम किया। इस बांध टूटने की जांच उच्च न्यायालय के किसी कार्यरत न्यायाधीश से करवाई जाय।

सृजन घोटाला और बांध घोटाला के विरोध में युवा राजद द्वारा लगातार चरणबद्ध तरीके से राज्यव्यापी आन्दोलन किया जा रहा है। इसके पहले पुतला दहन, धरना उपवास का कार्यक्रम कर चुकी है। राजभवन मार्च के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो युवा राजद बिहार बंद और चक्का जाम आन्दोलन करेंगे।

Whatsapp group Join