YouTube Go क्या हैं?

गूगल ने specially भारत के लिए एक Application बनाया है जिसका नाम YouTube Go है| जिसे अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है, YouTube Go एक ऐसा Application है जिससे आप offline विडियो देख सकते है| YouTube Go Application बहुत ही कम डाटा चार्ज पर चलने वाला सॉफ्टवेयर है| यह ऐप ज्यादा से ज्यादा लोगों को विडियो शेयरिंग सर्विस से जोड़ने के मकसद से लॉन्च किया गया है। भारतीय यूजर्स इस ऐप को बड़े स्तर पर लॉन्च किए जाने से पहले टेस्ट कर सकते है।

इसे ‘मजे उड़ाओ, डेटा नहीं‘ टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया है। यह ऐप उन इलाकों के लिए लाया गया है, जहां पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी कम है। YouTube के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट वाइस प्रेजिडेंट जोहाना राइट ने एक बयान मे कहा, ‘YouTube Go एक नया ऐप है, जिससे अगली जेनरेशन के यूजर्स विडियो शेयर और इंजॉय कर सकते हैं।’

YouTube Go पर यूजर्स विडियो को सेव कर सकते हैं ताकि वे उन्हें offline होने पर देख सकें। इसमे यह सेटिंग भी चुनी जा सकती है कि किस क्वॉलिटी और फाइल साइज में विडियो डाउनलोड करना है। इससे यूजर्स को यह पता रहेगा कि उनका कितना डेटा खर्च होगा। यूट्यूब में पहले से शामिल ऑफलाइन व्यूइंग के मुकाबले इसमें ज्‍यादा फीचर्स है. यह वीडियो Recommendations ओर user interface को ध्यान में रखके बनाया गया है। इसमें एक नया preview function को एड किया गया है, जिसमें वीडियो को play या सेव करने से पहले उसका preview दिखाएगा। इसके साथ ही वीडियो को download करने के बाद आप उसे अपने दोस्‍तो के साथ शेयरभी कर सकते है। YouTube Go App अब Google Play store पर available हो गया है और आप इससे इंडिया में download कर सकते है.

इस एप्प के Description में लिखा गया है की “A brand new app to download, enjoy and share videos…bina data udae!”  इसे चार concept को ध्‍यान में रख कर बनाया गया है। 1. Share Videos Instantly! 2. Control Your Data! 3. Download Videos! 4. Less Phone Hang! इस  अप्प  का  साइज 8.5MB है और ये Android Jelly Bean v4.1 के बाद के सभी OS version पर चलेगा। YouTube Go में आपके एरिया में ट्रेंडिंग और लोकप्रिय वीडियो को होम स्‍क्रीन पर दिखाया जाएगा, जिससे आप आसानी से अपने पसंद के वीडियो सर्च कर सकते है।

Whatsapp group Join

YouTube Go के features क्या हैं?

1) अगर आपका internet कनेक्शन बहुत slow है तो आप videos को download करके बिना internet के भी देख सकते हैं. और इस app की मदद से आपको video download करने के लिए बहुत ही कम data खर्च करना पड़ेगा, यही तो इस app का अच्छा feature है की आप ज्यादा data खर्च किये बिना कोई भी video download कर सकते हैं.

2) YouTube Go पर जब भी आप video download करना चाहें तो download करने से पहले आपको वीडियो का preview देखने का option मिलेगा जहाँ आप उस video के कुछ 5-6 frames दिखेंगे जिसे देख कर आप समझ जायेंगे की ये video आपके काम का है या नहीं. क्यों की कई बार ऐसा होता है की हम जो videos देखना चाहते हैं उसको हम download कर लेते हैं, पर download करने के बाद पता चलता है की जो हम देखना चाहते थे वो इस video में मौजूद नहीं है.

3) YouTube Go से download की गयी videos को Bluetooth के द्वारा आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ किसी भी डेटा का उपयोग किए बिना शेयर कर सकते है।. ये features आपको सिर्फ YouTube Go के app पर ही मिलेगा

4) YouTube Go की एक और खासियत यह है की अगर आपका internet connection बहुत slow है तब भी आपका video रुक रुक कर नहीं चलेगा, बस केवल उसकी क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं होगी, लेकिन आप बिना किसी buffering के पूरा video आराम से देख सकेंगे।