गोपालपुर : पूर्व सांसद वरीय भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने बीडीओ गोपालपुर से मिलकर सात निश्चय के तहत कराये जा रहे गली – नाली व हर घर नल का जल योजना की जाँच कराने की माँग की है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन योजनाओं में बडे पैमाने पर अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जाती है. पूर्व सांसद के साथ मंडल भाजपा अध्यक्ष आशीष पांडे, तिनटंगा करारी के पंचायत समिति सदस्य योगेन्द्र पासवान, गोपालपुर डिमाहा के सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव आदि ने भी बीडीओ को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.

पंचायत समिति सदस्य योगेन्द्र पासवान ने बीडीओ प्रियंका को बताया कि तिनटंगा करारी पंचायत में सात निश्चय की योजना में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. बीडीओ ने पंचायत समिति सदस्य से लिखित शिकायत करने को कहा ताकि आवेदन के आलोक में जाँच किया जा सके.

गोपालपुर डिमाहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव ने बीडीओ को जानकारी देते हुए कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत शौचालय बनाने वाले लाभुकों को प्रोत्साहन राशि भुगतान के एवज में प्रति लाभुक दो हजार रुपये की अवैध उगाही करने तथा पुराने शौचालय के भुगतान में तीन हजार रुपये की माँग करने की जानकारी देते हुए नमामि गंगे परियोजना के डाटा ऑपरेटर आशुतोष राज व कर्मी राहुल कुमार पर आरोप लगाया. बीडीओ ने पूर्व सांसद के समक्ष कहा कि आरोपित कर्मी व आरोप लगाने वाले को आमने -सामने कर आरोपों की जाँच की जाएगी. आरोप प्रमाणित होने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Whatsapp group Join