2017_1image_12_49_001639485vodafone-ll

नई दिल्‍लीः टैलीफोन सेवा देने वाली कंपनी वोडाफोन शनिवार से अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘सुपरऑवर’ शुरू कर रही है। इसके तहत ग्राहकों महज 16 रुपए में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 3जी और 4जी डेटा मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा 5 रुपए में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड 2जी डाटा तथा 7 रुपए में लोकल सर्किल में वोडाफोन से वोडाफोन अनलिमिटेड कॉल का भी ऑफर दिया है।

कंपनी ने बताया कि यह ऑफर 07 जनवरी को लांच होगा और 09 जनवरी से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि ऑफर 16 रुपए प्रति घंटे से शुरू होगा तथा अलग-अलग सर्किलों में इसकी दर अलग-अलग होगी।

ये हैं Vodafone का Super Hour ऑफर की खास बातें
* अनलिमिटेड 4जी/3जी डेटा मात्र 16 रुपए में
* अनलिमिटेड लोकल वोडाफोन टू वोडाफोन वॉइस कॉल्स मात्र 7 रुपए में
* अनलिमिटेड 2जी डेटा मात्र 5 रुपए में
* सुपरऑवर 4जी/ 3जी पैक की कीमत 16 रुपए से शुरू होती है, जो विभिन्न सर्कलों में अलग-अलग है।
* 4जी/ 3जी ऑफर बिहार, झारखण्ड, एमपी एवं छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध नहीं है।
* सुपर ऑवर को डिजिटल चैनल या रीटेल टच पॉइन्ट्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Whatsapp group Join

पोस्टपेट यूजर्स के लिए ये प्लान
वोडाफोन ने हाल ही में पोस्टपेड यूजर्स के लिए वोडाफोन रेड पोस्टपेड के अंतर्गत नया प्लान जारी किया है। इसके तहत किसी भी नैटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ डेटा दिया जा रहा है। वोडाफोन रेड का यह प्लान 499 रुपए मासिक शुल्क वाला है तथा केवल पोस्टपेड कनेक्शन वाले ग्राहकों के लिए है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3 जीबी 3G/4G डाटा और 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं।