आदमपुर आकाशवाणी चौक के रहने वाले विष्णु खेतान ने जगदीशपुर के खरबा स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल प्रशासन पर बेटी इशिका खेतान को प्रताड़ित करने और स्कूल के चेयरमैन अश्विनी झुनझुनवाला पर उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। जगदीशपुर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि विष्णु खेतान की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। विष्णु रेल यात्री संघ के अध्यक्ष हैं।विष्णु खेतान का कहना है कि सातवीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी को पिछले कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका कहना है कि बेटी को कई बार कक्षा के बाहर खड़ा कर दिया गया। अमानवीय भाषा का प्रयोग कर उनकी बेटी को शर्मिंदा करने की कोशिश की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी के साथ बेटी का रिजल्ट देखने स्कूल गये थे। वहां पहुंचने पर उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से बेटी को प्रताड़ित करने का कारण पूछा तो स्कूल के चेयरमैन अश्विनी झुनझुनवाला और तीन अज्ञात लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया और उनकी पत्नी को धक्का मार कर गिरा दिया। टीसी मांगा तो बदले में 50 हजार लिया विष्णु खेतान का आरोप है कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बेटी के नाम का टीसी मांगा तो स्कूल के चेयरमैन ने उनसे टीसी के बदले 50 हजार रुपये की मांग की।

बच्ची के भविष्य को देखते हुए उन्होंने अपने एक परिचित से कर्ज लेकर चेयरमैन को 50 हजार दिया, तब जाकर उनकी बेटी को टीसी मिला।आरोप गलत, पूरा मामला सीसीटीवी में कैद विष्णु खेतान के आरोप पर स्कूल के चेयरमैन अश्विनी झुनझुनवाला ने बताया कि उनकी बेटी का स्कूल में पढ़ाई-लिखाई का प्रर्दशन ठीक नहीं चल रहा था। इसी बात को लेकर सोमवार को बच्ची के माता-पिता को स्कूल बुलाया गया था, लेकिन वे लोग नहीं आये। मंगलवार को रिजल्ट का दिन था।

Whatsapp group Join

छात्रा के साथ एक अन्य लड़की रिजल्ट देखने आयी थी। छात्रा को बोला गया कि मां या पिता के साथ आयेगी तभी रिजल्ट दिया जायेगा। कुछ देर के बाद छात्रा के माता-पिता स्कूल में आकर हंगामा करने लगे और प्राचार्य के साथ बदसलूकी भी की। उनका कहना है कि पूरा मामला स्कूल के सीसीटीवी में कैद है। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन पर जो भी आरोप लगाए गये हैं वे बेबुनियाद हैं।