बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने 7 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है। पार्टी के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी ही असली विपक्ष की भूमिका निभा रही है।

सांसद पप्पू यादन ने कहा कि विशेष राज्‍य का दर्जा, विशेष पैकेज और महिलाओं के सम्‍मान के लिए जन अधिकार पार्टी 7 जुलाई को बिहार बंद का आयोजन करेगी। इस बंद को लेकर संगठन स्‍तर पर व्‍यापक तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बिहार को बनाने और बचाने की लड़ाई लड़ रही है। मुझे उम्मीद है कि इस काम में राज्य की जनता का व्‍यापक समर्थन मिलेगा।

इसके साथ ही पार्टी अगस्‍त महीने से राज्‍य भर में उक्त मांगों को लेकर मोटर साइकिल मार्च करेगी और लोगों को बताएगी कि बिहार की बर्बादी के लिए कौन जिम्‍मेवार है।

Whatsapp group Join

जन अधिकार पार्टी निभा रही असली विपक्ष की भूमिका

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी ही असली विपक्ष की भूमिका निभा रही है। जबकि राज्य में दोनों गठबंधन सत्‍ता के लिए बेचैन हैं, उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है।

राजग पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि कुछ लोगों को सत्‍ता थाली में परोस दी गई है, जिसके कारण वे अहंकारी हो गए हैं। वे बिहार की राजनीति की दिशा तय करने का दावा करते हैं, लेकिन जनता उनके अहंकार को ध्‍वस्‍त कर देगी।

2019 और 2020 के लिए बेहतर विकल्‍प बनेगी पार्टी

सांसद ने कहा कि जन अधिकार पार्टी बिहार को मजबूत विकल्‍प और विपक्ष देने के लिए बूथ स्‍तर पर काम कर रही है। पार्टी की राज्‍य कमेटी से लेकर बूथ कमेटी को मजबूत किया जाएगा। 2019 और 2020 में पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और जनता को बेहतर विकल्‍प देगी।

गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी ने बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिलाने के लिए पहले ही राज्यभर हस्‍ताक्षर अभियान चला रखा है।