नवगछिया : नवगछिया के लोगों के लिए जाम नासूर बनते जा रहा है. नवगछिया के लोगों को भयानक जाम का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को भी विक्रमशिला सेतु और पद दोपहर बाद तक जाम रहा तो दूसरी तरफ इस जाम का प्रभाव नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी देखने को मिला दिन भर नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा. जाम के कारण नवगछिया की शाखा सरकारी प्रभावित रही और रह रह कर यहां भी जाम की स्थिति देखी गई. ऐसा नहीं कि वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से शहर गई लेकिन लोग 1 घंटे के रास्ते को 3 से 4 घंटे में पूरे कर रहे थे. मालूम हो कि बार-बार नवगछिया में जाम की स्थिति से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है.

दूसरे दिन भी विक्रमशिला सेतु नवगछिया तक लगा रहा जाम

– देर शाम विक्रमशिला सेतु पर आवागमन सामान्य लेकिन देर शाम तक नवगछिया की सड़कों पर लगा रहा जाम

– जाम के कारण नवगछिया की शाखा सर के भी प्रभावित

जब भी जाम लग रहा है तो इसका प्रभाव कम से कम तीन से चार दिनों तक पर रहा है. पिछले माह जब भी जाम लगता था तो जाम लगने का कारण विक्रमशिला सेतु के मरम्मती का कार्य प्रगति पर होना बताया जाता था लेकिन वर्तमान में ना तो किसी प्रकार का कार्य चल रहा है और ना ही किसी प्रकार के सड़क हादसे हुए हैं. फिर लगातार दो दिनों से लग रहे जाम का क्या कारण है यह लोगों की समझ से परे है.

पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों ने बताया कि जाम लगने का कारण सब और और कल गांव के तरफ सड़क का जाम रहना है. कुछ जानकार लोगों ने यह भी बताया कि विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का अत्यधिक परिचालन हो रहा है जिसके कारण जाम लग जा रहा है. जाम को अगर बारीकी से देखा जाए तो पता चलेगा कि पूरी तरह से वाहन ठहर नहीं जा रहे लोग 5 मिनट 10 मिनट बाद अपने वाहन को आधा किलो मीटर तक बढ़ाते हैं फिर जाम में फंस जाते हैं और फिर वहां पर भी उन्हें 5 से 10 मिनट रुक कर फिर आगे बढ़ना होता है.

Whatsapp group Join

अगर बेहतर वनवे व्यवस्था कर दी जाए तो निश्चित रुप से इस तरह के जाम से लोगों को निजात मिल सकता है. हालांकि वाहन कुछ धीरे जरूर चलेंगे लेकिन लोगों को 1 घंटे का सफर 4 या 3 घंटे में तय नहीं करना पड़ेगा. शनिवार को जाम के दौरान विक्रमशिला सेतु पर होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की गई थी लेकिन जाम के समक्ष किसी तरह की व्यवस्था काम न आयी.