नवगछिया: खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमे की SDRF के कंपनी कमांडर गणेश जी ओझा, आपदा प्राभारी मनोज कुमार पांडेय, नोडल ऑफिसर संगीता कुमारी, एवं रेड क्रॉस MSSP के मास्टर ट्रेनर बशिष्ठ कुमार, गोताखोर रजनीश कुमार, अखिलेश कुमार आदि ने ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के लिए ट्रेनिंग दिया ।

बता दे कि बाढ सुरक्षा सप्ताह 1.6.2018 से 7.6.2018 तक टीम जगरूकता अभियान चलेगा यह अभियान जिला पदाधिकारी के आदेश पर एसडीआरएफ टीम के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जन समूहों को जगरूपता के लिए दिया जा रहा है।

इंस्पेक्टर ओझा के साथ रेडकारस के संगीता कुमारी ने आपदाओं के बारे मे बताया अगर उचित जानकारी हो तो अपनी जान माल की रक्षा स्वयं कर सकते हैं ! बाढ़ का मतलब होता है अत्यधिक पानी, हमें पानी से बचाव कैसे करना है इसे सोचने की जरूरत है !

Whatsapp group Join

मुख्य बिंदु –
*सही सूचना* –
बाढ़ का सही सूचना होना चाहिए, कब कहां कितना पानी है व कौन सा स्थान हमारे लिए सुरक्षित है !

*पानी स्थिर है या तेज गति का बहाव* –
स्थिर पानी में तैरना या एक छोर से दूसरे छोर पर जाना आसान होता है जबकि तेज गति वाले पानी के बहाव में एक छोर से दूसरे छोड़ जाना जोखिम भरा हो सकता है!

*सुरक्षित स्थान का चयन* –
अपने घर में सुरक्षित स्थान का चयन करना जरूरी है ! अगर घर पर सुरक्षित स्थान ना मिले तो दूसरे उचित स्थान पर हमें प्रस्थान करना चाहिए  !

*जरूरी सामान इकट्ठा कर लेना चाहिए *-
खाने पीने,
जरुरी दवाई,
टॉर्च व रेडियो
आदि को इकट्ठा कर लेना चाहिए ! बाढ़ में सबसे ज्यादा खतरा होता है दूषित पानी पीने से इंफेक्शन होने का तो वह पानी को गर्म करके पीना चाहिए !