नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में देर रात अवैध रूप से वन्य जीव साही का शिकार करते हुए वन विभाग के वनपाल व दल के कर्मियों ने छ: ग्रामीणों को साही का शिकार कर उसे मारते रंगे हाथ दबोच लिया है. वनपाल विजय कुमार सिंह ने मामले की बाबत सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत कराया है और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की प्रार्थना की है. वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा दबोचे गये आरोपियों में साहेबगंज जिले के रंगा थाना के माधोपारा गांव के निवासी पात्रा सौरेन, गलो हासदा, नेकी हासदा, जोपे हादसा, साहेबगंज के ही राधानगर थाना क्षेत्र शामपुर निवासी छोटू सोरेन, रंगा थाना क्षेत्र के रकवान निवासी सोमाय टुडू हैं. जानकारी मिली है कि भागलपुर के पर्यावरणविद अरिवंद मिश्रा को तेतरी के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने तीन साही को मार दिया है और उसके कांटे व खाल उखाड़ रहे हैं.

श्री मिश्र ने इस बाबत वनविभाग के पदाधिकारी को सूचना दी. सूचना पर हरकत में आये पदाधिकारियों ने रविवार को रात में ही तेतरी गांव जा कर साही का शिकार करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मृत साही को जब्त कर लिया.

Whatsapp group Join

श्री मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय साही के कांटे और खाल की बिक्री की जाती है. यह अक्सर दिन में अपने बिल में रहता था और रात में यह पेड़ पौधे और साग सब्जी खाने के लिए अपने बिल से बाहर निकलता है. यह हिंसक नहीं होता है और यह अपने कांटे से आक्रमण भी नहीं करता है.