खरीक: खरीक प्रखंड के उसमानपुर के वार्ड नम्बर 2 में रविवार को वार्ड विकास समिति गठन करने को लेकर खरीक बीडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक कादिर खान के नहीं आने से वार्ड समिति का गठन नहीं हो सका.वार्ड सभा गठन करने के लिए इस बाबत खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा वार्ड सदस्य और ग्राम पंचायत कार्यालय को पत्र निर्गत कर 27 नवम्बर की तिथि मुकर्रर की गयी थी.उक्त निर्धारित तिथि को वार्ड के ग्रामीणों ने वार्ड सभा का आयोजन किया लेकिन पर्यवेक्षक नहीं आने से वार्ड सभा में वार्ड विकास समिति का गठन नहीं हो सका.पर्यवेक्षक से संपर्क करने पर उसने ग्रामीणों से कहा की हम नहीं आ पाएंगे आप ग्रामीण लोग का हस्ताक्षर करवा लें.तकरीबन 1बजे तक इन्तजार करने के बाद मायूस ग्रामीण अपने घर चले गये.ग्रामीणों ने बताया क़ि पूर्व में वार्ड के कुछ ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत कर वार्ड विकास समिति गठन में धांधली की बात कही थी.उसके बाद बीडीओ ने पुनः समिति गठन करने के लिए पर्यवेक्षक कादिर खान की प्रतिनियुक्ति की गई.लेकिन पर्यवेक्षक ने बीडीओ के आदेश का उलंघन किया है.ग्रामीणों ने बताया की हमलोग पूरे मामले को लेकर जिला पदाधिकारी से शिकायत करेंगे.वार्ड सभा में प्रवीण कुमार रीना देवी सीता दुर्गेश समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.