बिना मोबाइल नंबर कॉल करने के बारे में आपने सुना होगा या आपको किसी ने बिना फ़ोन नंबर के होगा । ये Caller intentionally ट्रिक तब काम आता है । जब आप अपना connect number किसी को दिखाना नहीं चाहते । और उसे कॉल करना भी जरूरी होता है । ऐसे में आप Caller ID ब्लॉक कर अपना नंबर Private नंबर हाईड कर unknown Number से कॉल कर सकते है । इसके लिए android smartphone में कोई apps डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है । आप एक छोटी सी ट्रिक अपने mobile settings में जाकर कर सकते हो । उसके बाद आपका स्क्रीन पर नंबर दिखाई नहीं देगा ।

Unknown-Number-on-EnjoyLife-from-mileywriteswordpresscom
इस आर्टिकल में हम आपको दो बेस्ट मोबाइल नंबर हिडेन करने के ट्रिक बताने जा रहे है । एक आप अपने mobile की setting में जाकर caller ID hide कर अपना मोबाइल नंबर छपा सकते है । और दूसरा USSD code की हेल्प से कॉल करते समय अपना मोबाइल नंबर हाईड कर सकते हो ।

इन ट्रिक से जब आप जब किसी पर्सन को कॉल करेंगे उसके हैंडसेट में आपका मोबाइल नंबर शो नहीं होगा । आप इस ट्रिक का इस्तेमाल अपने दोस्तों को surpise या फिर किसी ऐसे पर्सन को सकते है जिसे फ़ोन करना जरूरी है पर अपना मोबाइल नंबर नहीं देखना चाहते

जाने मोबाइल नंबर हाईड करें

Whatsapp group Join

1. mobile setting में जाये और call setting पर क्लिक करें ।
2. अब navigate menu में more setting पर क्लिक करें ।
3. यह show my caller ID पर क्लिक करें ।
4. hide number ऑप्शन सेलेक्ट करें ।

iphone यूजर कैसे mobile नंबर hide करें

1. setting app ओपन करें और phone पर tab करें ।
2. यह पर show my Caller ID पर क्लिक करें ।
3. स्लाइड को ऑफ कर दे ।

अब बात करते है दोसरे तरीके की

यदि अप्प ऊपर बताये गए तरीके से अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर caller ID hide नहीं कर प् रहे या आपके मोबाइल setting का ऑप्शन नहीं है । तो आप ये ट्रिक इस्तेमाल कर सकते है । इस तरीके में आप USSD code की हेल्प से अपना मोबाइल नंबर हाईड कर सकते हो ।

आप अलग कॉउंटीज के लिए डिफरेंट USSD code ब्लॉकिंग प्रीफिक्स से अपना मोबाइल नंबर को हाईड कर सकते हो । आप चाहे तो इसके लिए अपनी sim कंपनी like ,airtel,idea,vodafone,reliance,jio, के कसोमेर केयर में भी कॉल कर सकते है ।

आपको जिस कन्ट्रीज से नंबर पर कॉल करना है उस पर ये code ऐड कर कॉल करे । मान लो आपको इंडिया नंबर 1234567890 पर कॉल करनी है । तो मोबाइल पर *31#1234567890 टाइप से नंबर डायल करोगे ।

1. india *31#
2. germany *31#, #31#
3. UK 141
4. noth America *67, #31#
5. Ireiand 141
6. Hong Kong 133
7. Japan 184
8. South Africa *31*
9. New Zealand *67, 0197